About Product
बलिदानों की धरती भारत में ऐसे-ऐसे वीरों ने जन्म लिया है; जिन्होंने अपने रक्त से देशप्रेम की अमिट गाथाएँ लिखीं। यहाँ की ललनाएँ भी इस कार्य में कभी किसी से पीछे नहीं रहीं। इन्हीं में से एक नाम है—झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई। उन्होंने न केवल भारत की; बल्कि विश्व की महिलाओं को गौरवान्वित किया। उनका जीवन स्वयं में वीरोचित गुणों से भरपूर; अमर देशभक्ति और बलिदान की एक अनुपम गाथा है। लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर; 1835 को काशी में हुआ था। इनके पिता का नाम मोरोपंत तांबे और माता का नाम भागीरथीबाई था। पिता मोरोपंत तांबे अंतिम पेशवा बाजीराव द्वितीय के भाई चिमाजी अप्पा के मुख्य सलाहकार थे। माता भागीरथीबाई सुशील; चतुर और रूपवती महिला थीं।
Tags:
History;
Freedom Fighter;