About Product
बालमन चंचलता और जिज्ञासा से भरा होता है। बच्चों की इसी जिज्ञासापूर्ण चंचलता को सकारात्मक दिशा देने तथा उनके बहुमुखी विकास हेतु ‘अमोली हिंदी पाठमाला’ प्रस्तुत करते हुए हमें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। इस पाठमाला का निर्माण राष्ट्रीय पाठ्यचर्या पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुसार किया गया है। बालमन पर केंद्रित इस पाठमाला में बच्चों के व्यावहारिक एवं बौद्धिक स्तर को ध्यान में रखकर पाठ्य-सामग्री का चयन किया गया है। इसमें भाषा के आधारभूत कौशलों- श्रवण, वाचन, पठन, लेखन के अधिगम सहित चितन-मनन (Thinking) विश्लेषण (Analysis) कल्पनाशीलता (Imagination) रचनात्मकता (Creativity) एवं मूल्यांकन (Evaluation) पर भी बल दिया गया है। इस तरह से यह पाठमाला बच्चों की भाषिक-संपदा तथा बौद्धिक-संपदा आदि को समृद्ध करने में सक्षम साबित होगी। इस पाठमाला की कुछ प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं- (1) प्रस्तुत पाठमाला आधुनिक एव प्रभावी शिक्षण विधियों के अनुकूल (2) विषयवस्तु मैं विविधता एव आधिुनकता का समावेश (3) बार-बार लिखने -पढ़ने का अभ्यास करवाने के लिए पर्याप्त सामग्री (4) मात्राओ का सिंक्षप्त परिचय। (5)चित्रों का आकषर्क एव प्रसंगानोकुल प्रस्तुतीकरण (6)चित्रों तथा कविताओं के माध्यम से पुस्तक मैं रोचकता का समावेश (7) मनारेजंक गतिविधियों के माध्यम से उच्स्तरीय चिंतन -मनन कौशल का सवंधर्न (8) शिक्षण अधिगम के क्रमिक विकास पर बल।
Tags:
Class - 3;
Hindi;
CBSE;
Text Book;
old edition;