About Product
Blackbook of सामान्य जागरूकता SSC में आये विगत प्रश्नों का स्मार्ट कंपाइलेशन है जिससे न्यूनतम समय में अधिकतम सवालों का पुनःवलोकन किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर: मात्र 19 पन्नों में, भौतिकी (Physics) चैप्टर से SSC में आये सभी प्रश्नों का क्रमबद्ध निचोड़ दिया गया है। इसी तरह मात्र 23 पन्नों में, भारतीय राजव्यवस्था चैप्टर से SSC में आये सभी प्रश्नों का क्रमबद्ध निचोड़ दिया गया है। सभी अध्याय, मात्र 20 से 30 पन्नों में आपको विगत वर्षों में आये सभी सवालों का सुपर फास्ट रिविजन करने में अत्यंत लाभकारी है। One liner होने के बावजूद, सभी टॉपिक्स को क्रमवार और सुसंगत तरीके से दिया गया है ताकि सम्पूर्ण विषयों का विस्तारपूर्वक निचोड़ मिल सके। अगर आपने कहीं से GK/GS की तैयारी कर रखी है या फिर परीक्षा अत्यंत निकट है तब प्रीवियस पेपर्स के रिविजन के लिये सबसे सटीक पुस्तक यही है। वैसे महत्वपूर्ण सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बार बार पूछे जाते हैं उन्हें भी #R से चिन्हित किया गया है, ताकि उसपर विशेष ध्यान दिया जा सके। साथ ही साथ लेटेस्ट TCS द्वारा पूछे गए सवालों को भी #TCS द्वारा चिन्हित किया गया है, जो अपेक्षाकृत अधिक महत्वपूर्ण हैं। SSC, रेलवे और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र, इस पुस्तक के माध्यम से कम से कम समय में विस्तृत तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही वर्ष 2021 में TCS ने लगभग 300 पारियों में एसएससी और रेलवे के परीक्षाओं का आयोजन करवाया था, इस सभी परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को एक साथ 1 लाइनर फॉरमेट में इस तरह बांधा गया है कि कम से कम कम समय में छात्र सम्पूर्ण रिविजन कर सकें।
Tags:
English;
General Studies;
Vocabulary;