About Product
अब तक लिखी गई सर्वाधिक प्रेरणादायी और प्रभावशाली पुस्तकों में से एक अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें ने पिछले पच्चीस वर्षों से पाठकों को मुग्ध किया है। इस किताब ने न केवल अनेक कंपनियों के अध्यक्षों, सीईओ, शिक्षाविदों और अभिभावकों की ज़िंदगियों में बदलाव को साकार किया है, बल्कि विभिन्न आयु वर्गों और पेशों से जुड़े लाखों लोगों ने इस किताब में दर्शाए गए मार्ग पर चलकर स्वयं को बदलाव के अनुरूप ढाला है। इसके माध्यम से वे उन अवसरों का लाभ उठाने में सफल रहे हैं, जो बदलाव से उत्पन्न होते हैं। स्टीफ़न आर. कवी को टाइम पत्रिका की ओर से जारी 25 सर्वाधिक प्रभावशाली अमेरिकी लोगों की सूची में शामिल किया गया है। वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त नेतृत्व विशेषज्ञ, पारिवारिक मामलों के विशेषज्ञ, शिक्षक, संगठन संबंधी परामर्शदाता और लेखक थे। उनके द्वारा लिखित किताबों की 38 भाषाओं में ढाई करोड़ से अधिक प्रतियाँ बिक चुकी हैं। अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें को बीसवीं सदी की नं. 1 सर्वाधिक प्रभावशाली बिज़नेस पुस्तक करार दिया जा चुका है। हार्वर्ड से एमबीए करने के बाद उन्होंने ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की। इसके बाद वे वैश्विक स्तर की पेशेवर सेवा फर्म फ्रैंकलिन कवी के सह-संस्थापक और वाइस चेयरमैन रहे।
Tags:
Hindi;
Self Help;