About Product
प्रयोगधर्मिता सम-सामयिक घटना चक्र की परम्परा रही है। प्रतियोगिता जगत के नये प्रयोग सीरीज के तहत SSC, बैंक, रेलवे, पी.सी.एस.जे., सिविल सेवा इत्यादि परीक्षाओं का अध्यायवार विभाजित हल प्रश्न-पत्र प्रस्तुत किया गया है। अध्यायवार विभाजित हल प्रश्नों के प्रस्तुतीकरण में उद्देश्य प्रश्नों का संग्रह मात्र न रखकर सटीक एवंव्याख्यात्मक हल का रखा गया है। विषयवार विभाजित हल प्रस्तुत करते समय हमने प्रत्येक प्रश्न की विस्तृत व्याख्या पेश की है। व्याख्यात्मक हल देते समय यह ध्यान रखा गया है कि उत्तर स्पष्ट एवं सही हों। प्रस्तुतीकरण प्रक्रिया SSC हल प्रश्न-पत्र श्रृंखला के तहत 4 भागों की प्रस्तुतीकरण प्रक्रिया विगत 6 माह से जारी है। सर्वप्रथम वर्ष 2016 से 2022 के मध्य संपन्न 17 प्रारंभिक परीक्षाओं की कुल 340 पालियों में सम्पन्न प्रश्नपत्रों के प्रश्नों को एकत्र किया गया। इन परीक्षाओं के प्रश्नों को कुल 4 विषयों –
Tags:
SSC;
General Studies;