About Product
सीटेट के अद्यतन सिलेबस के आधार पर तैयार की गयी इस मॉक टेस्ट पेपर्स नामक नवीन पुस्तक में CBSE द्वारा पूछे गए प्रश्नों को आधार बनाते हुए उसे एक ऐसी मार्गदर्शिका की तरह प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है ताकि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न उठानी पड़े। इस पुस्तक में निहित प्रश्नों के निर्माण में एनसीईआरटी के संबंधित पुस्तकों की झलक के अतिरिक्त उन स्थितियों की भी स्पष्ट झलक दिखती है, जो हम मूल प्रश्नपत्रों में देखते हैं,क्योंकि इन्हें तैयार करते समय विषय विशेषज्ञों की एक सफल टीम भावना उजागर हुई है। इस मार्गदर्शिका के भाषा खंड में एक नई सोंच भी प्रस्तुत की गयी है जहां भाग IV के भाषा I के अन्तर्गत अंग्रेजी/हिंदी भाषा खंड में 10 मॉक टेस्ट पेपर्स प्रस्तुत किये गए हैं,जबकि भाग V के भाषा II के अन्तर्गत अंग्रेजी/हिंदी भाषा खंड में 10 मॉक टेस्ट पेपर्स प्रस्तुत किये गए हैं। इस प्रश्न संचायिका में ऐसा करके दोनों भागों की प्रमुखता पर बखूबी ध्यान दिया गया है।मुख्य विशेषताएं: प्रस्तुत पुस्तक में निहित प्रश्न सीटेट के अद्यतन सिलेबस के आधार पर प्रस्तुत हैं इसके प्रत्येक प्रश्नपत्र में सीटेट के द्वारा पूछे गए प्रश्नों की अवधारणा स्पष्ट रूप से दिखती है जिसमें विषयगत विषयवस्तु वाले प्रश्नों के अतिरिक्त अध्यापन कला/शिक्षणशास्त्र के भी प्रश्नों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप स्थान दिया गया है विषयगत शिक्षणशास्त्र संबंधी प्रश्नों के चयन के समय विषय विशेषज्ञों का अटूट सहयोग भाग IV एवं V के भाषा I/ II खंड के अंग्रेजी/हिंदी भाषा खंड में 10 -10 मॉक टेस्ट पेपर्स प्रस्तुत करके दोनों भाषाओँ को प्रमुखता दी गयी है ताकि इससे दोनों प्रकार के अभ्यर्थियों को लाभ हो सके पुस्तक को प्रस्तुत करते समय इसमें निहित तथ्यों की भाषा शैली को सहज,सरल,स्पष्ट, रुचिकर एवं बोधगम्य बनाने का प्रयास.
Tags:
CTET;
Social studies;