About Product
पुस्तक लेखन के क्रम में NCERT essence: आर्थिक एवं सामाजिक विकास का यथासंभव सर्वांगीण परिचय देते हुए संघ लोक सेवा आयोग एवं विभिन्न राज्यों के राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा विगत वर्ष की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों की विस्तृत व्याख्या अद्यतन तथ्यों के आधार पर तैयार की गई है। यह पुस्तक भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्तमान परिदृश्य तथा सामाजिक विकास के आधारभूत तथ्यों को समझने में भी अभ्यर्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में समसमायिक तथ्यों एवं संदर्भों का अनुशीलन विशेष महत्व रखता है, अतएव भारत सरकार के विभिन्न मंत्रलयों की वेबसाइटों, वार्षिक प्रतिवेदनों, पत्र-पत्रिकाओं को भी पुस्तक लेखन में आधार बनाया गया है। इस पुस्तक में आर्थिक एवं सामाजिक विकास को 16 अध्यायों में विभत्तफ़ करके सरल एवं सहज भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है। प्रस्तुत पुस्तक का अध्यायवार वर्गीकरण इस प्रकार किया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास को समझने में अभ्यर्थियों को सहजता की अनुभूति हो ताकि विषय से संबंधित विशेष अभिरुचि भी प्रभावी सिद्ध हो। इस पुस्तक की मूलभूत विशेषता यह है कि इसमें प्रश्नों के उत्तर की व्याख्या के अतिरित्तफ़ टिप्पणी एवं विशेष नामक शीर्षक भी इस प्रकार संलग्न किए गए हैं, जिसे पढ़ने के बाद अभ्यर्थी प्रश्न से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों व अवधारणाओं से परिचित हो सकें । प्रमुख विशेषताऐं: 1. संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग के पाठड्ढक्रम को समाविष्ट करती हुई अभूतपूर्व पुस्तक। 2. पुस्तक के मूल स्रोत के रूप में नई एवं पुरानी NCERT पुस्तकें, भारत सरकार की वेबसाइट्स एवं रिपोर्ट्स का समुचित उपयोग। 3. आर्थिक एवं सामाजिक विकास की इस मार्गदर्शिका में अन्य विविध पक्षों एवं अनछुए पहलुओं का बेजोड़ प्रस्तुतीकरण। 4. विगत वर्षों की सिविल सेवा एवं राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नों सहित सर्वश्रेष्ठ मॉडल प्रश्नों की अध्यायवार विस्तृत व्याख्या।.
Tags:
Civil Services;
Social studies;