About Product
प्रस्तुत पुस्तक के इस संशोधित एवं परिवर्द्धित संस्करण में सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र को आधार बनाया गया है जिसके अंतर्गत सभी विषयों को सारगर्भित एवं पूर्ण विश्लेषणात्मक स्वरुप में प्रस्तुत करने के क्रम में उन्हें कम शब्दों में प्रस्तुत करने हेतु चरणबद्ध तरीके से माइंड मैप्स , फ्लो चार्ट्स , टेबल्स एवं बुलेट आदि का सहारा लिया गया है ताकि विषयवस्तु आकर्षण का केंद्र बने एवं अभ्यर्थी पढ़ने हेतु आकर्षित हों तथा उनके लिए कम शब्दों में अधिक विषयवस्तुओं को प्रस्तुत किया जा सके। साथ हीं इसके अंतर्गत यह भी ख्याल रखा गया है कि यह पुस्तक एक वैसी सार संग्रहिका की तरह कारगर साबित हो जिसमें एक मौलिक ग्रन्थ के वे सभी गुण मौजूद हों जो अभ्यर्थियों को सफल बनाने हेतु जरुरी हैं जैसे मौलिक तथ्यों की गुणवत्ता , कम से कम शब्दों में विषय - वस्तुओं को समझाने की क्षमता ,वर्तमान प्रश्नपत्रों के अनुरूप विषय - वस्तुओं का व्यवस्थापन एवं वर्तमान प्रश्नपत्रों के अनुरूप हीं मॉडल प्रश्नपत्रों का समावेश आदि। प्रमुख विशेषताऐं: 1) अद्यतन सामग्री के साथ प्रश्नपत्र I के लिए यूपीएससी सिविल सर्विसेज एवं राज्य लोक सेवा आयोगों के नवीन पाठ्यक्रम का एक पूर्ण और व्यापक कवरेज 2) 2020 प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा के प्रश्न पत्र का विश्लेषात्मक विवेचन 3) सोशल मीडिया प्रभावितों के विनियमन, चुनावी सुधार, दलबदल विरोधी कानून, राजनीतिक सुधार, न्यायालय की अवमानना और कई अन्य विषयों को कवर करने वाले शासन पर नई सामग्री निर्माण 4) कोविड-19 के सभी पहलुओं को शामिल करता है, वाष्प महामारी, बहु-दवा प्रतिरोध, ब्लैक फंगस रोग, मानव में SARS-CoV-2 कोरोनावायरस संक्रमण का तंत्र, आदि अर्थशास्त्र और सामाजिक विकास खंड में आर्थिक विकास पर कोविड-19 का प्रभाव, एचडीआर 2020, वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021, ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई), राष्ट्रीय पोषण मिशन, भारत कौशल रिपोर्ट 2021 आदि विषय शामिल 5) भारत का इतिहास, भारतीय और विश्व भूगोल, पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन और विज्ञान और प्रौद्योगिकी पूर्णतः संशोधित और मानचित्रों, प्रवाह चार्ट, तालिकाओं और बिंदुवार सामग्री प्रस्तुति का समावेश 6) अतिरिक्त संसाधन पर उपलब्ध हैं o मासिक अद्यतन समसामयिकी o 2021 प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र का हल एवं विश्लेषात्मक विवेचन o विषयवार मॉक टेस्ट पेपर
Tags:
General Studies;
General knowledge;