About Product
सामान्य अध्ययन : प्रश्नपत्र II का यह संशोधित एवं परिवर्द्धित संस्करण सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के अद्यतन प्रारूप के अनुसार प्रस्तुत किया गया है। इस नवीनतम पुस्तक में अभ्यास प्रश्नों पर विशेष रूप से बल प्रदान किया गया है ताकि अभ्यर्थीगण इस परीक्षा में अभीष्ट उत्तीर्ण अंक प्राप्त कर सफलता की सीढ़ी को छूने में सक्षम हो सकें। इस पुस्तक के निर्माण में अवबोध क्षमता वाले खंड में नवीनता लाने का प्रयास किया गया है ताकि अभ्यर्थियों को उत्कृष्ट बोधगम्यता प्रदान की जाए तथा इसके अतिरिक्त इसमें बोधगम्यता सहित अन्य संबंधित विषयों को इस प्रकार समझाने का प्रयास किया गया है ताकि अभ्यर्थीगण प्रस्तुत तथ्यों को याद करने एवं समझने में सक्षम हो सकें। प्रमुख विशेषताऐं: 1) 2020 सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का हल सहित विवरण 2) अवबोध क्षमता खंड के अंतर्गत 150 अनुच्छेदों का समावेश 3) नए अध्यायों और अभ्यास प्रश्नों के साथ तर्कसंगत विवेचना एवं विश्लेषात्मक योग्यता के लिए पूरी तरह से संशोधित सामग्री 4) सामान्य मानसिक योग्यता और बुनियादी संख्याएं एवं आंकड़ों का विश्लेषण अनुभागों में नए परीक्षा-उन्मुख अभ्यास प्रश्न 5) संशोधित 15 अभ्यास परीक्षण प्रश्नपत्र 6) अद्यतन सामग्री के साथ प्रश्नपत्र II के लिए यूपीएससी सिविल सर्विसेज एवं राज्य लोक सेवा आयोगों के नवीन पाठ्यक्रम का एक पूर्ण और व्यापक कवरेज
Tags:
General Studies;