About Product
यूपीएससी और राज्य लोक सेवा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह बहुपयोगी है। प्रस्तुत पुस्तक हिंदी साहित्य के विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर लिखी गई है। यूजीसी नेट परीक्षा के बदले हुए सिलेबस और ऑन लाइन परीक्षा को पास करने के लिए नियमित अभ्यास के साथ जरूरी ट्रिक्स का इस्तेमाल भी आवश्यक हो गया है। इस पुस्तक में इस आवश्यकता की पूर्ति पर पूरा ध्यान दिया गया है। इसके अतिरिक्त यह पुस्तक विचार और भाषा दोनों दृष्टियों से वैभवपूर्ण है। एन. टी. ए. नेट के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए हिंदी के सभी साहित्यकारों की रचना का विश्लेषण किया गया है । प्रत्येक इकाई के अंत में एन. टी. ए. परीक्षा-प्रारूप के अनुसार प्रश्न और व्याख्या सहित उत्तर दिए गए हैं । प्रत्येक इकाई के अंत में अध्याय का संक्षिप्त विवरण, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, स्थापना व तर्क संबंधी प्रश्न तथा सभी प्रश्नों की व्याख्या दी गई है । पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र व उनका अभ्यास भी इसमें शामिल किया गया है ।
Tags:
JRF;
NET;
SET;
UGC;
Hindi;
C;