About Product
जीवों का संसार अनोखा आस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है, जहाँ रेगिस्तान के अनेक क्षेत्र हैं । नदियाँ यहाँ सूख जाती है, दलदली मिट्टी वे दरारदार खपटे बन जाते हैं और पानी जमीन में समा जाता है ।.. और जल की खोज मे भेक (मेंढक) उसी जमीन और नदी के सूखे रेत मे छिपकर समा जाते है । ये जीव धरती के नीचे पानी जमा करके जीते हैं और आदिवासी किशोरियाँ भी इन्हीं जीवों के शरीर को निचोड़कर निकले पानी से अपनी प्यास बुझाती हैं । इन्हें निचोड़कर वह पुन: फेंक देती हैं, ताकि ये दलदली जमीन में धँसकर फिर पानी एकत्रित कर लें । अपनी- अपनी जरूरत से मजबूर इन मनुष्यों और जीवों का कैसा अनोखा व्यवहार है-यह प्रकृति और जीव-विज्ञान का एक आश्चर्यजनक तथ्य है । - इसी पुस्तक में पढ़ें जीव-जगत के अनोखे और विविधता भरे आश्चर्यों का रोचक और ज्ञानवर्धक वर्णन । कौतूहली किशोरों विज्ञान-प्रेमी विद्यार्थियों, विविध-रसग्राही वयस्कों और स्वाध्याय-संपन्न सज्जनों के लिए समान रूप से पठनीय-मननीय-संग्रहणीय तथा रमणीय रचना - जीवों का संसार अनोखा.
Tags:
Novel;
Fiction;