About Product
सपनों को पूरा करने के लिए अवचेतन मन में सदैव सकारात्मक सोचने की आदत डालें। मुसकराहट की आदत व्यक्ति को स्वस्थ व संपन्न बना देती है। डर का सामना करने की आदत आपके आत्मविश्वास को बढ़ाकर सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी। इच्छावृत्ति की आदत व्यक्ति के व्यक्तित्व को महका देती है। सुनने की आदत के चमत्कारी परिणाम मिलते हैं। संकल्पशक्ति की आदत आपके भाग्य को चमका देगी। मानवीय संबंधों को निभाने की आदत आपके व्यक्तित्व को निखार देगी। प्रशंसा करने की आदत आपके प्रति दूसरे व्यक्ति के सद्भाव जाग्रत् करती है। धन्यवाद कहने की आदत आपको दूसरों के सहयोग का सम्मान करना सिखाएगी। सेवा करने की आदत आपको संतोष देगी। अपनी आलोचना सुनने की आदत आपको बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी। कर्ज न लेने की आदत आपको चैन की नींद सोने देगी। पुस्तकें पढ़ने की आदत आपके चिंतन को नया आयाम देगी। दान करने की आदत आपको सच्चा सुख प्रदान करेगी। यह पुस्तक उपर्युक्त ऐसी आदतों का विवेचन करती है, जो अपने जीवन में उतारकर आप सुपर सक्सेस प्राप्त कर पाएँगे। इन आदतों को अपनाएँ व जीवन में सुख-संतोष-समृद्धि पाएँ।
Tags:
Self Help;
Self Motivation;